
Dakhal News

राशन वितरण योजना में मिल रहा है सड़ा हुआ गेहूं
मुख्यमंत्री राशन वितरण योजना के नाम पर गरीबों के साथ छल किया जा रहा है कहने को सरकार गरीबों को रुपये 2 रुपये किलों में अनाज दे रही हैं लेकिन कभी हुक्मरानों ने इस अनाज की क्वालिटी जानने की कोशिश नहीं की डिंडोरी के गावों में इस योजना के तहत गरीबों को घटिया और घुन लगा गेहूं दिया गया। ख़राब क्वालिटी का अनाज देकर गरीबों के साथ मजाक करने वाला यह मामला डिंडोरी का है जहाँ शहपुरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढोंढ़ा में मुख्यमंत्री राशन वितरण योजना के तहत वाहन द्वारा ग्रामीणों को राशन बांटा जा रहा था लेकिन जो अनाज गरीबों को दिया जा रहा था उसकी क्वालिटी आप देखेंगे तो दंग रह जायेंगे। गरीबों को मिलने वाला गेहूं सड़ा हुआ था और उसपर घुन लगे हुए थे जैसे ही लोगों ने गेहूं को हाथ में उठाया वैसे ही उनके हाथों में घुनों की झड़ी लग गई। इसको खाना तो बहुत दूर की बात है। इसको हाथ में उठाना तक गुनाह हो गया राशन वितरण के लिए संचालित रानी लक्ष्मीबाई स्व सहायता समूह ढोंढ़ा की सचिव अहिल्याबाई ने तो यहाँ तक कह दिया की वह इसमें कुछ नहीं कर सकती हैं क्योंकि उन्हें ऊपर से ही ऐसा राशन मिल रहा है। जब करप्ट सिस्टम के कारनामे ऐसे हैं तो सवाल उठना भी लाजमी है। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने बताया की जैसे ही मुझे सड़े हुए गेहूं के बारे में जानकारी मिली। मैंने अधिकारियों को तुरंत तलब किया। जिसके बाद यह राशन वितरण रुका।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |