
Dakhal News

ठेले वाले ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली
ठेले वाले का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा,एक ठेले वाले ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की पीड़ित ठेले वाले ने अपने साइड में ठेला लगाने वाले व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए कहा की वह व्यक्ति उससे फल लेता है और पैसा मांगने पर विवाद करता है पुलिस भी इस मामले में कुछ नहीं करती क्योंकि वह ठेले वाला बीजेपी का नेता है। यह मामला छतरपुर का है जहाँ हरेश चौरसिया नामक व्यक्ति के खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली समय रहते ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है पीड़ित हरेश ने बताया की उसके ठेले के बगल मे दूसरा ठेला लगता है और यह ठेला बीजेपी का कार्यकर्ता लगाता है हरेश ने बताया की बगल के ठेले वाला उससे फल लेता है और पैसे मांगने पर विवाद करता है जब इस मामले की रिपोर्ट थाने में की गई तो पुलिस भी उसपर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है हरेश ने कहा की पुलिस उल्टा मुझे ही भगा देती थी जिस वजह से मेंने यह कदम उठाया है वही इस मामले में एसपी अमित सांघी ने कहा की इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |