Dakhal News
21 January 2025
पुल से भारी चौपहिया वाहनों की आवाजाही बंद, लोक निर्माण विभाग लीपापोती में लगा हुआ है
डोईवाला में भारी बारिश का कहर जारी है। जहाँ एक ओर नदी-नाले उफान पर हैं तो वही दूसरी ओर नदी के पुल तेज बहाव और कटाव के चलते क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। सुसवा नदी पर बना बुल्लावाला पुल भी तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके बाद भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। आपको बता दें पुल की एप्रोच रोड व पुल के बीच में दरारें भी आ गई। पुल में दरारें आने के बावजूद भारी वाहनों का संचालन हो रहा था। जिसे प्रशासन ने बंद करवा दिया है। पुल को मजबूत करने की कवायद प्रशासन की तरफ से तेज कर दी गई है। लेकिन स्थानीय निवासी प्रशासन पर पुल को लेकर लापरवाही करने का आरोप लगा रहे हैं। स्थानीय निवासी रणजोध सिंह ने कहा की इस पुल के बहने का सबसे बड़ा कारण यहाँ पर हो रहा खनन है। जिस पर प्रशासन कोई संज्ञान नहीं ले रही है और लोक निर्माण विभाग अब लिपा-पोती करने में लगा हुआ है। यहाँ पर खनन की परमिशन जिसने भी दी है। उसपर कार्यवाही होनी चाहिए। वही डोईवाला तहसीलदार ने कहा की पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। पुल की मरम्मत का काम जारी है
Dakhal News
18 August 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|