Dakhal News
30 October 2024पंकज तेकाम ने कहा मेरे ऊपर लगे आरोप निराधार हैं
डिंडौरी में पूर्व नगर परिषद एवं भाजपा आदिवासी मोर्चा के महामंत्री पंकज तेकाम ने उन पर लगाए जा रहे आरोपों पर सफाई दी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ने शहपुरा से पूर्व विधायक व भाजपा नेता चैन सिंह भवेदी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनीष तिवारी पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाए उन्होंने एसपी से शिकायत कर दोनों पर कार्रवाई की मांग की। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम ने बताया कि सोशल मीडिया में कुछ दिनों से पर्चा जारी कर मेरे परिवार और मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि मेरे परिजनों ने वर्ष 2009-10 में पवित्र ग्रंथ रामायण को जलाया गया था इसके अलावा मेरे नगर परिषद अध्यक्ष रहते घोटाला किया गया है उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक चैन सिंह भवेदी और सामाजिक कार्यकर्ता मनीष तिवारी ने फर्जी ऑडिट रिपोर्ट तैयार कर यह दुष्प्रचार किया है यह पूरी तरह से गलत है उनके पास कोई प्रमाण है तो सबके सामने रखें पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा की पूर्व विधायक चैनसिंह भवेदी और सामाजिक कार्यकर्ता मनीष तिवारी ने मुझे और मेरे माता-पिता को बदनाम करने की साजिश रची है उससे मैं आहत हुआ हूं मेरी भावनाएं आहत हुई हैं मैं हर स्तर से कार्रवाई करूंगा, मानहानि का केस भी दर्ज करवाऊंगा।
Dakhal News
17 August 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|