Dakhal News
19 September 2024कलेक्टर विकास मिश्रा ने फहराया झंडा
सतहत्तरवें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान कार्यक्रम में कलेक्टर विकास मिश्रा ने झंडा फहराते हुए परेड की सलामी ली स्कूली बच्चों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। डिंडोरी जिले में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य रूप से उत्साह पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी विकास मिश्रा ने ध्वज वंदन कर परेड का निरीक्षण किया कलेक्टर विकास मिश्रा ने ध्वजारोहण किया इसके बाद 8 वीं सशस्त्र बल वाहिनी , पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने राष्ट्रगान के साथ हर्ष फायर किया मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली परेड में शामिल महिला पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट गाइड, महिला शौर्य दल, के साथ ही स्कूल और महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के दलों ने परेड कर सलामी दी कलेक्टर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों, मीसा बन्दी और जिले को गौरवान्वित करने वाले पद्मश्री सम्मानित अर्जुन सिंह धुर्वे को सम्मानित किया कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
Dakhal News
16 August 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|