शिंदे बोले- ठाकरे बंधुओं का ‘मराठी मानूस प्रेम’ नकली
Mumbai ,Shinde , Marathi Manus Prem , Thackeray brothers, fake

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को वर्ली में महायुति की रैली में उद्धव और राज ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि ठाकरे बंधुओं का मराठी मानूस के प्रति प्रेम सिर्फ दिखावा है और असली नजर BMC की तिजोरी पर है। शिंदे ने दावा किया कि मुंबई का अगला मेयर मराठी ही होगा और शहर को भावनात्मक राजनीति नहीं, बल्कि विकास चाहिए। उन्होंने लाडकी बहिन जैसी महिलाओं के लिए सहायता योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि महायुति का फोकस वास्तविक विकास पर है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति मुंबई में बांग्लादेशी घुसपैठियोंको बाहर भेजेगी और शहर में हर नागरिक को घर उपलब्ध कराएगी। उन्होंने 450 किमी के मेट्रो नेटवर्क और 17 हजार करोड़ रुपये के पर्यावरण बजट का जिक्र किया। वहीं, महायुति गठबंधन में अजित पवार और बीजेपी के बीच टकराव भी देखने को मिला, जब पवार ने आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि सिर्फ आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं होता, जबकि भाजपा ने इसे लेकर नाराजगी जताई।

Priyanshi Chaturvedi 4 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.