करण जौहर तैयार कर रहे हैं आठवीं डायरेक्शन फिल्म
Mumbai , Karan Johar ,  preparing ,  eighth directorial film

 

बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर अपनी आठवीं डायरेक्टोरियल फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। यह एक ग्रैंड स्केल फैमिली ड्रामा होगी, जो 2001 की सुपरहिट फिल्म कभी खुशी कभी गम के स्पेस में बनेगी। नए साल की शुरुआत में ही करण ने फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक कर ली है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सफलता के बाद करण फैमिली ड्रामा में लौट रहे हैं, जिसमें रोमांस, हाई-ऑक्टेन ड्रामा और इमोशनल कोर पर फोकस रहेगा।

फिल्म में दो मेल और दो फीमेल लीड्स को कास्ट करने की योजना है। प्री-प्रोडक्शन साल 2026 के मध्य में शुरू होगा और फिल्म 2026 के अंत तक फ्लोर पर जाएगी। फिल्म का टाइटल कभी खुशी कभी गम 2 रखा जा सकता है। बता दें कि करण ने 1998 में कुछ कुछ होता है से डायरेक्टोरियल सफर शुरू किया था और इसके बाद उन्होंने कभी खुशी कभी गम, माई नेम इज खान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ऐ दिल है मुश्किल और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन किया है।

Priyanshi Chaturvedi 4 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.