भोपाल में SIR की बड़ी कार्रवाई: 1.16 लाख ‘नो-मैपिंग’ मतदाताओं की सुनवाई शुरू
Bhopal ,  SIR action,1.16 lakh

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत आज से 1 लाख से अधिक मतदाताओं की सुनवाई शुरू हो गई है। ये वे मतदाता हैं जिनका पता निर्वाचन आयोग के डिजिटल मैप पर दर्ज नहीं हो पा रहा है। इस शुद्धिकरण अभियान में कुल 1,16,925 ऐसे ‘नो-मैपिंग’ वोटर्स की पहचान की गई है, जिनकी मौजूदा निवास जानकारी स्पष्ट नहीं है, हालांकि वे सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हैं।

 

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, शहर के सभी 85 वार्ड कार्यालयों, तहसीलों और नजूल कार्यालयों में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इन मामलों की सुनवाई कर रहे हैं। अब तक 50 हजार से ज्यादा मतदाताओं को घर-घर नोटिस दिए जा चुके हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि नोटिस मिलने के बावजूद मतदाता सुनवाई में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं। ऐसे में नागरिकों से अपील की गई है कि वे जरूरी दस्तावेजों के साथ समय पर अपने वार्ड कार्यालय पहुंचें।

Priyanshi Chaturvedi 5 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.