सोमनाथ पर गजनवी के हमले के 1000 साल
Ahemdabaad , 1000 years , Ghaznavi ,  attack , Somnath

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर पर गजनी के महमूद के आक्रमण के एक हजार साल पूरे होने पर ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के तहत एक भावनात्मक लेख लिखा। उन्होंने कहा कि सोमनाथ केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा, आस्था और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। पीएम ने लिखा कि यह कथा विध्वंस की नहीं, बल्कि उस स्वाभिमान की है, जिसने हर आक्रमण के बाद खुद को संभाला, मंदिर को फिर से खड़ा किया और भारतीय सभ्यता की अटूट शक्ति को दुनिया के सामने रखा।

 

पीएम मोदी ने कहा कि महमूद गजनवी लूटकर चला गया, लेकिन सोमनाथ के प्रति भारतवासियों की श्रद्धा और चेतना को नष्ट नहीं कर सका। उन्होंने जोर देकर कहा कि मिटाने की मानसिकता रखने वाले इतिहास में खत्म हो जाते हैं, जबकि सोमनाथ आज भी विश्वास और पुनर्जागरण का मजबूत आधार बनकर खड़ा है। प्रधानमंत्री ने इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बताते हुए कहा कि जैसे सोमनाथ फिर से अपने वैभव के साथ खड़ा हुआ, वैसे ही भारत भी अपने प्राचीन गौरव को पुनः प्राप्त कर सकता है।

Priyanshi Chaturvedi 5 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.