Patrakar Priyanshi Chaturvedi
महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव से पहले सत्ताधारी गठबंधन महायुति के भीतर मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं। एनसीपी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने स्पष्ट किया कि भले ही उनकी पार्टी केंद्र और राज्य में भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रही हो, लेकिन स्थानीय निकाय चुनावों की राजनीति अलग होती है। उन्होंने कहा कि पुणे और पिंपरी-चिंचवड जैसे शहरों में मतदाता यह सवाल कर रहे हैं कि जब ऊपर की सरकारें साथ हैं, तो नीचे अलग राह क्यों है।
अजित पवार ने कहा कि नगर निगम चुनाव विकास से जुड़े स्थानीय मुद्दों, नेतृत्व और जनप्रतिनिधियों की साख पर लड़े जाते हैं, न कि सिर्फ बड़े गठबंधनों के आधार पर। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पहले भी जब राज्य और केंद्र में एक ही गठबंधन की सरकारें थीं, तब भी स्थानीय निकाय चुनावों में सहयोगी दल आमने-सामने रहे हैं। उनके मुताबिक, मौजूदा स्थिति असामान्य नहीं है, बल्कि स्थानीय लोकतंत्र की स्वाभाविक प्रक्रिया है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |