Dakhal News
21 January 202515 अगस्त तक चल रहा है 'मेरी माटी मेरा देश अभियान'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अव्हाहन पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक देश के हर गाँव में 'मेरी माटी मेरा देश अभियान' के तहत शिलापट लगाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की शहादत को याद किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत भगवानपुर के मानकपुर आदमपुर गांव में तिरंगा फहराकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ग्राम प्रधान कुलवीर चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। वह बहुत ही सराहनीय है। इस अभियान के तहत देश के उन शहीदों के नाम सामने आएंगे। जिनके बारे में देश के लोगों को आज तक नहीं पता था। ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सराहनीय कार्य की जमकर तारीफ की तथा उनका धन्यवाद किया।
Dakhal News
11 August 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|