Patrakar Vandana Singh
पेंशन लूटकर आरोपी पी गया शराब
अपने खाते से पेंशन निकालकर आ रही बुजुर्ग महिला से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया लेकिन आरोपी तब तक पेंशन की रकम से 400 रुपए की शराब पी चुका था। चंपावत क्षेत्र की रहने वाली 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला मोती देवी नैनीताल स्थित बैंक से अपनी वृद्धावस्था पेंशन निकालने आई थी बुजुर्ग महिला 2 महीने की तीन हजार रुपए पेंशन निकाल कर जैसे ही बैंक से बाहर निकली तभी एक व्यक्ति ने उनके 3000 रुपए लूट कर बुजुर्ग महिला को धक्का देकर फरार हो गया एसएचओ योगेश उपाध्याय ने मामले की जानकारी मिलने पर बताया कि बुजुर्ग महिला की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर महिला को साथ लेकर आरोपी की तलाश शुरू की सीसीटीवी फुटेज की मदद से 2 घंटे के भीतर चंपावत से लूट के आरोपी सुरेश प्रसाद उर्फ शेरा को 2600 रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया तह तक आरपी 400 रुपए का शराब पी गया एसएचओ ने बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |