
Dakhal News

सब्यसांची ने की शिरकत डिजाइन रहे मुख्य आकर्षण
आयोजन में कई फैशन डिजाइनर ने लिया हिस्सा,राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम ने भोपाल में फैशन शो का आयोजन किया गया फैशन डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइन की गई ड्रेस फैशन शो का मुख्य आकर्षण रही इसके अलावा कई नए पुराने डिजाइनर्स ने भी इसमें हिस्सा लिया जिनके डिजाईन किये हुए कपड़ों में मॉडल्स ने रैम्प पर कैट वाक की में शीर्ष डिज़ानरों की ओर से डिजाइन किए हुए कपड़ों को मॉडल्स ने कैट वॉक कर कपड़ों की एक से बढ़कर एक डिजाइनों की प्रस्तुति दी।
भोपाल में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर हथकरघा फैशन शो का आयोजन किया गया आयोजन में भारत के शीर्ष फैशन डिजाइनरों ने हिस्सा लिया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर ने हिस्सा लिया उन्होंने कहा कि जब हम भारत भ्रमण पर जाते हैं तो हथकरघा की कलात्मक झांकियां देखने को मिलती है रेशम हो या सूती का कपड़ा इसके धागे धागे में अपनत्व का भाव होता है.. उन्होने कहा कि खादी के लिए अगले वर्ष हम और भी अच्छे कार्यक्रम करें जिससे ये लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बने ये कार्यक्रम वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम की ओर से आयोजित किया गया था इस अवसर पर भारत के शीर्ष फैशन डिजाइनर सब्यसाची,हरप्रीत और निशा कपिला के डिजाइन किए हुए कपड़ों को मॉडल्स ने रैंप पर कैटवॉक कर चार चाँद लगा दिए कार्यक्रम के आयोजक वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम के सीईओ अंकुश अनामी ने बताया की यह आयोजन खास तौर पारम्परिक बुनकरों को बढ़ावा देने के लिए और ऑरगैकिन कपड़ो को लोगों तक पहुंचने के लिए किया गया हैं इस आयोजन पर दखल न्यूज़ की संपादक शैफाली गुप्ता ने अंकुश अनामी से बात की आइये सुनते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |