Patrakar Priyanshi Chaturvedi
बिग बॉस ओटीटी 2 का आखिरी हफ्ता शुरू हो गया है। इस वीकेंड का वार में घरवालों को सलमान खान ने ट्रॉफी के दर्शन करवा दिए हैं, जिसके बाद अब हर किसी की नजरें ट्रॉफी पर बनी हुई हैं। इन सबके बीच बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में ही एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान की दोस्ती कमजोर होती हुई नजर आई। वीकेंड का वार में अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान की इनसिक्योरिटी दिखी। इतना ही नहीं, उन्होंने एल्विश यादव के खिलाफ भी कई बातें कीं, जिसके बाद एल्विश भी भावुक होते दिखे। अभिषेक मल्हान ने एल्विश यादव पर नेगेटिव पीआर करवाने का आरोप लगाया है, जिसके बाद अब फुकरा इंसान को खूब ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 2 के इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने यह मुद्दा उठाया था कि अभिषेक को कभी भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो का विनर नहीं लगता। ये बात अभिषेक ने एल्विश यादव के लिए फैमिली वीक के दौरान कही थी। सलमान के जाने के बाद इसी मुद्दे पर अभिषेक और एल्विश के बीच बातचीत हुई। तब अभिषेक ने बताया कि मुझे फैमिली वीक में ही बता चला कि एल्विश की टीम की तरफ मेरी नेगेटिव इमेज बनवाई जा रही है। अभिषेक की ये बात एल्विश को काफी बुरी लगी। एल्विश यादव ने कहा कि अगर मुझे नेगेटिव पीआर करवाना ही होता, तो मैं घर में आते ही सीधा तुझसे पंगा लेता। मैं बार-बार तुझे विनर मानने की बात नहीं करता। एल्विश जिया से भी बोलते दिखे कि उसे काफी बुरा लगा है कि अभिषेक उसे कभी विनर की जगह पर नहीं देखता। एल्विश यादव को अभिषेक मल्हान की बातों से इमोशनल होता देख फैंस भड़क गए हैं। फैंस एल्विश का भर-भरकर सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर We Love You Elvish और Negative PR ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। फैन्स एल्विश के सपोर्ट में बोल रहे हैं कि उन्हें पीआर की जरूरत नहीं है, उनकी आर्मी ही काफी है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |