Dakhal News
21 January 2025
प्रशासन ने लोगों से अपील कर बढ़ाई घाटों पर सुरक्षा
लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नालों में पानी का जलस्तर बढ़ गया है। बरगी और तवा बांध के गेट खोल दिए गए हैं। जिस वजह से नर्मदा का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। प्रशासन ने हाई-अलर्ट जारी कर लोगों से घाटों पर न जाने की अपील की। बीते 2 दिनों से बरगी एवं तवा बांध के गेट खोले जाने से नेमावर में भी नर्मदा का जलस्तर 880 फीट तक पहुंच गया है। जो खतरे के निशान से 5 फीट नीचे है। प्रशासन ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों में चौकीदारों के माध्यम से ढोल पिटवा कर लोगों को पानी बढ़ने की स्तिथि में सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। वहीं एनडीआरएफ एवं होमगार्ड के जवान नेमावर के नर्मदा घाटो सहित विभिन्न घाटों पर तैनात किए गए हैं। मोटर बोर्ड के माध्यम से पूरे घाटों पर निगरानी रखी जा रही है।
Dakhal News
7 August 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|