Dakhal News
21 January 2025
एग्जीबिशन में घरेलू सामग्री,कपड़े के लगे स्टॉल
महिलाओं के हाथ से बने कपड़े, घरेलू सामग्री,और आभूषण आदि को बढ़ावा देने के लिए मेराकि संस्था की ओर से लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके हुनर को एक नई पहचान दिलाना है। कटनी जिले में मेराकि संस्था की ओर से लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का आयोजन रखा गया। इस आयोजन में राखी और तीज के त्यौहारों को देखते हुए हाथ से बने महिलाओं के कपड़े, आभूषण और कई घरेलू सामग्री के स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम की संचालक ने बताया कि यह संस्था पिछले कई सालों से कटनी ही नहीं बल्कि कई बड़े शहरों में एग्जिबिशन का आयोजन कर चुकी है। संस्था के काम को लोग खासा पसन्द भी कर रहे हैं। एग्जिबिशन की सदस्य शालिनी बजाज ने बताया कि बच्चों के लिए भी कार्यक्रम में कई तरह की चीजों की व्यवस्था की गई है। जिससे उन्हे मोबाइल फोन की जगह मनोरंजन के लिए हाथ से बने खिलौने देने चाहिए। एग्जीबिशन की सदस्य शिखा ने बताया ने की राखी और तीज के त्यौहारों को देखते हुए की तरह के प्रोडक्ट रखे गए हैं। जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।
Dakhal News
7 August 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|