
Dakhal News

राम मंदिर का निर्माण वेस्ट ऑफ मनी है
शिक्षक के इस बयान के बाद विवाद हुआ,देवास के एक स्कूल में जमकर हंगामा हुआ मामला यह था की स्कूल के एक शिक्षक ने राम मंदिर के बारें टिप्पणी करते हुए छात्रों को कहा था की राम मंदिर बनाना पैसे की बर्बादी है इससे अच्छा तो चर्च बनवाओ छात्रों ने इस बात का विरोध किया तो शिक्षक ने उन्हें स्कूल से निकलवा देनें की धमकी दी छात्रों ने इसकी शिकायत राम-राम संस्था प्रमुख से की राम-राम संस्था के प्रमुख और कार्यकर्ताओं ने स्कूल में जाकर इस मामले की शिकायत प्रिंसिपल से की जिसके बाद शिक्षक को स्कूल से निकाल दिया गया यह मामला शांत होने के बाद स्कूल की एक शिक्षिका ने जय श्री राम का नारा लगाने पर छात्रों को चांटा मार दिया जिसके बाद उस शिक्षिका को भी स्कूल से निकाल दिया गया है।
दरअसल यह पूरा मामला देवास के किंग जॉर्ज स्कूल का है जहाँ के शिक्षक सुधांशु गहलोत ने कक्षा 9वीं के छात्रों को पढ़ाते हुए कहा था कि राम मंदिर को बनाना वेस्ट आफ मनी है यह पैसा गरीबों मेें बांटो और ज्यादा से ज्यादा चर्च बनवाओ और वहां जाकर पढ़ाई करो छात्र विवेक शर्मा ने कहा की जब हमने शिक्षक की इन बातों का विरोध किया तो शिक्षक ने हमसे कहा की अगर तुम लोग ज्यादा बोलोगे तो तुम्हारी टीसी दे दी जाएगी और हमें कक्षा से बाहर निकाल दिया हम सभी ने इस घटना के बारें में राम-राम संस्था के प्रमुख शैलेंद्र सिंह पवार को बताया जिसके बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ आकर प्रिंसिपल से शिक्षक की शिकायत की व शिक्षक को तत्काल नौकरी से निकालने की मांग की राम-राम संस्था के प्रमुख शैलेंद्र सिंह पवार ने बताया की जब हम स्कूल में शिक्षक की शिकायत प्रिंसिपल से करने गए तो प्रिंसिपल ने भी हमारी बातों को समझा और कहा की अगर शिक्षक ने ऐसा कहा है तो यह गलत है उन्होंने संबंधित शिक्षक को तत्काल निकालने की बात हमसे कही मामला शांत होने के बाद जब हम बाहर आने लगे तो जय श्री राम का नारा लगाने छात्रों को रेखा मैडम ने चांटा मार दिया जो कि सरासर गलत है हमने इस मामले की भी शिकायत प्रिंसिपल से की जिसके बाद उस शिक्षिका को भी निकाला दिया गया है शैलेंद्र सिंह पवार ने कहा की हमने इन दोनों की शिकायत पुलिस से भी कर दी है जिससे यह लोग आगे कहीं भी ऐसी हरकतें न करें।
इस मामले को लेकर स्कूल प्रिंसिपल अलका कनौजिया ने कहा की कोई भी टीचर हो अगर वह इस तरह की धर्म विरोधी बातें करता है तो वह गलत है बच्चों को इस तरह का ज्ञान नहीं देना चाहिए दोनों टीचर को हटा दिया गया है वही इस मामले में औद्योगिक थाना टीआई शशिकांत चौरसिया ने कहा कि प्रकरण धार्मिक रुझान का है इसलिए छात्रों व स्कूल संचालिका को आवेदन लिया जाएगा अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |