Patrakar Priyanshi Chaturvedi
'विंड एंड वेव्स' में हुआ फ़ूड फेस्टिवल का यह आयोजन, फ़ूड फेस्टिवल में 15 वैरायटी की स्पेशल डिश रखीं गई
बारिश का मौसम तो वैसे ही खास माना जाता है और इस खास मौसम में यदि खाने को कुछ अच्छा मिल जाये तो बारिश का मजा तो दुगुना ही हो जाता है। आपकी इसी चाहत को पूरा करते हुए एमपी टूरिज्म ने बोट क्लब स्थित यूनिट 'विंड एंड वेव्स' में मानसून फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन किया। जिसमें 15 वैरायटी की स्पेशल डिश आपको खाने को मिल जाएगी और यदि आप खाने के साथ-साथ गाना सुनने के भी शौकीन है। तो आपको इस फ़ूड फेस्टिवल में जरूर जाना चाहिए। हमारी संवाददाता सपना भाटी ने इस फ़ूड फेस्टिवल का जायजा लिया। इस फ़ूड फेस्टिवल के लिए विंड एंड वेव्स रेस्त्रां को मानसून की थीम पर डेकोरेट किया गया है। जिससे टूरिस्ट मानसून का दुगुना मजा ले सकें। आपको बता दें। इस फ़ूड-फेस्टिवल में मात्र 499 रुपये में आपको जयपुरी प्याज़ की कचोरी,मिशल और कोथिंबीर वडी से लेकर मैसूर रसम जैसे लाजबाब खाने के आइटम्स मिल जायेंगे। टूरिस्ट भी इस फूड फेस्टिवल का आनंद ले रहे हैं। एमपीटी ने जो नई शुरुआत की हैं। उन्हें वह काफी पसंद आ रही है। वही इस मानसून फ़ूड फेस्टिवल का शानदार आयोजन करने में धर्मेंद्र सोनी,कमलेश गांगले और ख्याति गुप्ता ने अपना योगदान दिया। वही इस फ़ूड फेस्टिवल के बारें मैनेजर सीबी सिंह ने बताया की इस मानसून फेस्टीवल का आयोजन लोगों की रुचि बढ़ाने के लिए किया गया है। हम चाहते हैं की बरसात के टाइम में लोग अपने घरों से निकले और बारिश के मौसम के साथ-साथ लाजबाब खाने का भी आनंद ले। शुरवाती दौर में इस फेस्टिवल में महाराष्ट्रियन डिशों को रखा गया है। यह दो दिन का फेस्टिवल है |हर साल एमपीटी इस तरह के खास आयोजन करता है। हैड सैफ देवेश आलूवालिया ने बताया की इस फेस्टिवल में 15 से 16 वैरायटी के खाने के आइटम रखे गए है। हमने जयपुरी कचोरी से लेकर मैसूर रसम जैसे कई लाजवाब खाने के आइटम्स रखे है। साथ ही हमने डिश के साथ अनोखा प्रयोग करके कई नई डिश बनाई है। जैसे भुट्टे को मिल्क और बटर में कुक किया गया। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस बार हमने महाराष्ट्र का स्पेशल टेस्ट दिया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |