
Dakhal News

लेखक और वरिष्ठ पत्रकार पीयूष बबेल होंगे सम्मानित
पत्रकारिता और लेखन के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय सम्मान दिए जाते हैं लेकिन पहली बार पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी अपना पहला राष्ट्र स्तरीय शिखर सम्मान देने जा रही है लेखक और वरिष्ठ पत्रकार पीयूष बबेले को ये सम्मान दिया जाएगा आपको बता दें कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के मूल्यों और विचारों को ध्यान में रखकर ये सम्मान दिया जाता है।
अकादमी अपना पहला राष्ट्र स्तरीय शिखर सम्मान " पं. जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शिखर सम्मान "भोपाल के पीयूष बबेले को देने जा रही है अकादमी अध्यक्ष इकराम राजस्थानी ने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के मूल्यों और विचारों को ध्यान में रखकर खासतौर पर युवा और किशोर पीढ़ी के बच्चों को प्रेरित शिक्षित और राष्ट्र के प्रति समर्पित करने के लिए उनके लिखे गए साहित्य के आधार पर बबेले का सम्मान किया जाएगा उन्होंने बताया कि अकादमी ने राष्ट्रीय स्तर के इस पुरस्कार को देने के लिए शीर्ष विद्वानों और नेहरू साहित्य के विशेषज्ञों की एक कमेटी का गठन किया था जिसमें गांधी इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ बी .एम .शर्मा पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ओम थानवी काशी विद्यापीठ बनारस में सेवारत रहे प्रोफेसर सतीश राय और वरिष्ठ साहित्यकार फारूक अफरीदी सदस्य थे इस कमेटी ने सभी की सहमति पर इस पुरस्कार के लिए पीयूष बबेले का चयन किया है अध्यक्ष राजस्थानी ने बताया कि राजस्थान में किसी भी अकादमी पुरस्कारों की दृष्टि से यह पुरस्कार एवं सम्मान सर्वोपरि है क्योंकि इस सम्मान की राशि एक लाख रुपए रखी गई है जो फिलहाल किसी भी अन्य अकादमी द्वारा नहीं दिया जा रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |