मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों का हाल बेहाल

ना सड़के ना पुल ग्रामीण परेशान नहीं हैं सुनवाई

गर्भवती महिला सड़क पर बच्चा जानने को मजबूर,गाना तो आपने सुना होगा mp अजब हैं सबसे गजब हैं  ये गाना मध्यप्रदेश में चरितार्थ होते भी दिख रहा हैं अजब इस लिए क्यूंकि पूरे देश में सिर्फ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश की महिलाओं के मामा और भईया हैं अब MP गजब इसलिए है क्यूंकि मामा और भईया शिवराज के लगभग 19 साल के शासन काल में ना सड़क हैं ना पुल - पुलिया हैं मुख्यमंत्री की ग्रामीण लाड़ली बहाना को सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ रहा हैं  शिवराज जी आपकी बहाने भी आपके झांसे में नहीं आने वाली सीधे ललकार रही हैं आपको जरा सुनिए क्या कह रही हैं इसके बाद हम आपको बताएँगे की ये ऐसा क्यों कह रही हैं  तो मुख्यमंत्री शिवराज जी सुने आपने अपनी लाड़ली बहनो के सुर आपकी लाड़ली बहाना योजना हर जगह काम नहीं आती आपकी बहनो को मूल भूत सुबिधाओं की जरुरत हैं   जो आप अपनी चौथी पारी के शासन काल तक नहीं दे पाए अब आपकी बहाने योजनाओं के झांसे नहीं जवाब चाहतीं हैं जरा देखिये की कैसे आपके प्रदेश की गर्भवति बहन जो प्रसव पीड़ा से तड़प रही हैं उसे बहते पानी में जान जोखिम में डाल कर उसके परिवार वाले गोद में उठा कर ले जाने को मजबूर हैं  आपको तो पता ही होगा की कैसे ये नदी-नाले उफान पर आ जाते हैं और हादसे हो जाते हैं लेकिन मजबूर परिवार क्या करता बात गर्भवती महिला और अजन्मे बच्चे को सकुशल पहुंचने की थी सो डाल दी जान जोखिम में। 

 

 अब शिवराज जी आप ही बताईये की ये आप कौन सा विकास पर्व मना रहे हैं  आप स्मार्ट सिटी की बात करते हैं लेकिन  आपके लगभग 19 साल शासन करने के बावजूद  आजादी भारत के 76 वर्ष बीत जाने के बाद भी मध्यप्रदेश के दो अलग अलग जगह की बेहाल तस्वीरें हम आपको को दिखा रहे हैं ये दोनों तस्वीरें देवास जिले खातेगांव विकासखंड के ग्रामीण अंचल के आदिवासी गांव से सामने आई है जिन्हे देख कर थोड़ी तो आत्मग्लानि हो रही होगी आपकी संवेदन शीलता पर कोई प्रश्न चिन्ह नहीं लगता मगर ये  तस्वीरे पूरी मानव जाति को शर्मसार कर रही हैं  ये पहली तस्वीर पटरानी ग्राम पंचायत के खिबनी खुर्द से सामने आई है   जहां ग्राम पंचायत मुख्यालय पटरानी तक पहुंचने के लिए कोई पक्का रास्ता नहीं है  कच्चे रास्ते से खेतों की पगडंडियों से होकर जामनेर नदी के तेज बहाव को पार करना पड़ा  फिर गर्भवती महिला सुनीता बाई को उसके पति अमर सिंह ने अपने रिश्तेदार की मदद से गोदी में उठाया  और तेज बहाव से बह रही जामनेर नदी में उतरा कर नदी पार की नदी पार करके मंजिल तक पहुँचते की रास्ते में गर्भवती महिला सुनीता बाई की हालत बिगड़ने लगी फिर क्या था अस्पताल तक सुनीता को ले जाना असंभव हो गया  और परिवार को सड़क पर ही तिरपाल बरसाती ढांक कर डिलीवरी करवान मज़बूरी हो गयी इस वीडियों में जरा सुनिए की आपकी बहने  कैसे आपका मजाक बना रही हैं। 

 

अब बात दूसरी तस्वीर की ये खातेगांव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पलासी के पाचापुर गांव से सामने आई हैं जहां पंचायत मुख्यालय पलासी तक पहुंचने के लिए कोई पक्का रास्ता नहीं हैं यहाँ भी आपकी लाड़ली बहाना गर्भवती आशाबाई को उसका पति अर्जुन और ससुर सीताराम झोली में डाल कर दलदल और कच्चे रास्ते से अस्पताल ले जाने को मजबूर हैं साथ साथ दौड़ती सास अपनी प्रसव पीड़ा से करहा रही बहू को कपडे से हवा करके ढांढस बंधा रही हैं महिला का सम्मान लाड़ली बहाना को 1000 रूपये महीना देने से नहीं होगा शिवराज जी सुबिधाय देनी होगी। 

Dakhal News 3 August 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.