Dakhal News
21 January 2025बिजली की समस्या से सूख रहे खेत
क्षेत्र में चरमराई बिजली व्यवस्था को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किसानों के साथ मिलकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा किसानों ने सात दिन के भीतर बिजली व्यवस्था में सुधार न होने पर शासकीय कार्यालयों में ताला जड़ने और मुख्य मार्ग पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।
बड़वारा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है गांव से लेकर कस्बों तक किसान व्यापारी एवं आम लोग बिजली की समस्या से खासा परेशान हैं इस बीच पर्याप्त मात्रा में बारिश ना होने के कारण अन्नदाताओं को दोहरी मार झेलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है हालांकि इस जटिल समस्या को लेकर राजनीतिक पार्टियां अब सड़कों पर उतर कर शासन प्रशासन को घेरने का काम कर रही है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह तेकाम के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में क्षेत्रीय किसान विद्युत वितरण केंद्र में ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्यालय से ही नदारद रहे जिसके बाद सभी नाराज किसानों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार मनीष शुक्ला को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की मांग की अरविंद सिंह तेकाम ने बताया कि क्षेत्र के कई ऐसे है गांव है जहाँ बिजली ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए है क्षेत्र में कम बारिश होने की वजह से किसान अब बिजली पर ही आश्रित है ऐसी परिस्थिति में बिजली विभाग की मनमानी चरम पर है चारो तरफ क्षेत्र की जनता चरमराई बिजली व्यवस्था से त्रस्त आ चुकी है उन्होने कहा कि सात दिन के भीतर प्रशासन गड़बड़ाई विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त नहीं करता है तो बड़वारा के मिशन चौक पर चक्का जाम किया जाएगा जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी।
Dakhal News
3 August 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|