Patrakar Priyanshi Chaturvedi
एक पक्ष दूसरे पक्ष पर ईंट पत्थरों से हमला कर रहा है
कहते हैं मुसीबत में पड़ोसी ही पडोसी के काम आता है लेकिन पड़ोसियों के आपसी झगड़े एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसको देखने के बाद आपका इस कहावत से भरोसा ही उठ जायेगा वीडियो में दिख रहा है की एक पक्ष कैसे दूसरे पक्ष के लोगों पर ईंट पत्थरों से हमला कर रहा है और इस हमले में कई लोगों के सिर फूट रहे हैं।
दरअसल यह वीडियो छतरपुर का है छतरपुर के रहने वाले शुक्ला परिवार और सोनी परिवार में गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हुआ था विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्ष एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए जिसमें दोनों पक्षों के 2-3 लोग घायल हो गए आपको बता दें शुक्ला परिवार के अंकित घर आया और अपनी कार को घर के अंदर पार्किंग करने लगा लेकिन कार सोनी परिवार के चबूतरे में टच हो गई जिसके बाद सोनी परिवार की सुनीता ने अंकित के साथ अभद्र व्यवहार किया अंकित ने उसे रोकना चाहा तो उसके दोनों बेटों ने भी अंकित के साथ अभद्र व्यवहार किया अंकित के विरोध करने पर वह हमले पर उतारू हो गए और कार पर पत्थर और डंडे मारने लगे .बचाव में अंकित शुक्ला ने भी हमला किया इस पुरे घटनाक्रम का वीडियो अन्य पड़ोसियों ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो काफी वायरल हो रहा है वही इस हमले में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं दोनों पक्षों की तरफ से थाने में एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है अंकित शुक्ला के परिवार की सलोनी शुक्ला ने सोनी परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा की सोनी परिवार के लड़के आपराधिक प्रवत्ति के हैं उन्होंने मारपीट करते समय मेरा मंगलसूत्र और मेरे पिताजी की चेन छीनकर ले गए। वही इस मामले को लेकर एडीशनल एसपी विक्रम सिंह ने कहा की यह विवाद छोटी से बात को लेकर हुआ था मामले की जांच करके आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |