
Dakhal News

परोसे गए पराठे में काक्रोच मिलने से हड़कंप मच गया
यात्री ने तुरंत रेल मंत्री और रेल विभाग ट्वीट कर जानकारी दी,वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री को परोसे गए पराठे में काक्रोच मिलने से हड़कंप मच गया इस मामले को लेकर आईआरसीटीसी ने सख्ती दिखाई और खाना परोसने वाले लाइसेंसी सर्विस प्रोवाइडर पर कार्रवाई की रेलवे का कहना है कि इस तरह के मामले में जीरो टॉलरेंस के साथ एक्शन लिया जाता है।
दरअसल यह मामला 24 जुलाई का बताया जा रहा है सुबोध नाम के यात्री ने बताया कि वो 24 जुलाई को रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार था वो भोपाल से ग्वालियर तक जा रहा था जब उसने खाने का आर्डर दिया था उसे जो पराठे परोसे गए और उन पराठों में कॉकरोच पाया गया जिसके बाद उसने रेल मंत्री और रेल विभाग को फोटो ट्वीट कर मामले की शिकायत की वही आपको बता दें सुबोध के साथ यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों के खाने में भी गड़बड़ी मिली सुबोध और अन्य यात्रियों की शिकायत के बाद आईआरसीटीसी एक्शन में आया और ट्वीट का जवाब दिया IRCTC ने पहले तो इस असुविधा के लिए माफी मांगी फिर यात्रियों को बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया है संबंधित सेवा प्रदाता को भोजन तैयार करते समय उचित सावधानी बरतने की सख्त चेतावनी दी गई है सेवा प्रदाता पर भारी जुर्माना लगाया गया है और रसोई पर बेहतर ठीक ढंग से निगरानी की हिदायत दी गई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |