Dakhal News
21 January 2025ब्लैकमेलर नेताओं को फोन करके ब्लैकमेल कर रहा था
पुलिस ने होटल में छापा मारकर ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो नेताओं को फोन करके ब्लैकमेल कर रहा था पुलिस ने इस व्यक्ति के पास से कई आधार कार्ड बरामद किये वही पुलिस के पहुंचने से पहले ही इस व्यक्ति ने मोबाईल से सारा डेटा डिलीट कर दिया था।
छतरपुर एसपी अमित सांघी ने बताया की पुलिस को बस स्टैंड स्तिथ एक होटल से शिकायत मिली थी की एक व्यक्ति लोगों को फोन करके ब्लकमैल कर रहा है और कह रहा है की .कम दामों में अपने विरोधी नेता की CD ले जाओ शिकायत के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर जब इस व्यक्ति से जब पूछताछ की तो पहले तो इसने अपना नाम पता नहीं बताया फिर बाद में इसने अपना नाम जयप्रकाश मिश्रा बताया और पता अनूपपुर बताया पुलिस को इसके पास से कई आधार कार्ड भी मिले हैं जो सब फर्जी हैं और फर्जी आधार कार्ड के आधार पर ही यह होटलों में रुकता था एसपी अमित सांघी ने बताया की अभी तक तो किसी नेता ने इसकी शिकायत नहीं की है फिर भी फर्जी आधार कार्ड लगाकर होटल में रुकने के जुर्म में इसे गिरफ्तार किया गया है।
Dakhal News
28 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|