
Dakhal News

रेलवे की मनमानी खड़ी फसल पर चलवाया ट्रैक्टर
रेलवे विभाग ने धान की खड़ी फसल पर ट्रेक्टर चलवा कर पूरी फसल को बर्बाद कर दिया हैं रेलवे विभाग द्वारा जिसकी कोई सूचना किसी को भी भी लिखित या मौखिक नहीं दी गई। यह मामला मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र खटीमा के चकरपुर ग्राम पंचायत का है जहां रेलवे विभाग द्वारा बिना किसी सूचना के ग्रामीणों की धान की खड़ी फसल को ट्रैक्टर चलवा कर उजाड़ दिया गया आपको बता दें कि चकरपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में रेलवे लाइन के किनारे लगभग 200 परिवार बेस हैं जिन्होंने धान की फसल लगा राखी हैं जिसे रेलवे ने ट्रैक्टर चलवा कर कुचल दिया ना तो रेलवे विभाग द्वारा ग्राम पंचायत की प्रथम नागरिक ग्राम प्रधान को सूचना दी ना ही क्षेत्र पंचायत सदस्य को और ना ही आमजन को किसी भी प्रकार का कोई भी सूचना दी गई ग्रामीणों का कहना है कि हम यहां पर 30 - 35 सालों से काबिज हैं रेलवे विभाग द्वारा हमारी खड़ी फसल को रौंद दिया गया है जबकी हमने कभी भी अधिकार जमाकर रेलवे के किसी कार्य में बढ़ा नहीं डाली हैं हमेशा रेलवे विभाग का सहयोग किया हैं उसके बावजूद रेलवे ने बिना सूचना हमारी फसल ख़राब कर दी अगर हमें यह सूचना दी होती कि आप फसलें ना लगाए हमारी भूमि है तो हम अपना हजारों रुपए खर्च कर इस भूमि पर फल नहीं लगाते अब इस मुद्दे पर मीडिया से रेलवे विभाग के अधिकारीकुछ भी कहने से बच रहे हैं वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विक्रम प्रसाद मौके पर पहुंचे और जानना चाहा तो अधिकारी बिना कुछ बताए अपनी फोर्स को लेकर गायब हो गए महिलाएं खड़ी फसल को उजाड़ा देख खेतों में बैठकर रोने को मजबूर हैं और जवाब देने वाला कोई नहीं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |