
Dakhal News

कुन्डेश्वरी के दो जवान कारगिल में हुए थे शहीद
पुरे देश में कारगिल की लडाई मे शहीद हुए सपूतो को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया उत्तराखंड के काशीपुर कुन्डेश्वरी चौक पर कारगिल दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिको ने नम आखों से शहीद जवानों को श्रद्धांजंलि दी। भारत में 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच सन 1999 मे कारगिल युद्ध हुआ था जो 60 दिनो तक चला था ओर 26 जुलाई को विजय प्राप्त कर समाप्त हुआ इस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानो को इस दिन श्रद्धांजलि देकर उनकी शहादत को याद किया जाता है काशीपुर के कुन्डेश्वरी चोक पर कारगिल दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिको ने चौबीसवीं वर्ष गाठ पर नम आंखों से शहिदो को श्रद्धांजलि दी आपको बतादें की कारगिल की लडाई मे कुन्डेश्वरी के दो जवान भी शहीद हुये थे जिनकी याद में शहीद चौक पर सैकडो पूर्व सैनिको ने शहीद हुए सैनिकों के परिजनो ने पुष्प् अर्पित करते हुए शहीद हुए जवानो को याद किया इस दौरान उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार युसुफ़ अली, सी ओ बन्दना वर्मा, चोकी प्रभारी विनोद जोशी, ब्लाक प्रमुख के साथ सैकडो लोगो शामिल रहे हैं
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |