
Dakhal News

ये यात्रा 45 जिलों, 53 हजार गांवों से होकर गुजरेगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामलीला मैदान से संत शिरोमणि रविदास की स्मारक निर्माण के लिए समरसता यात्रा का शुभारंभ किया ये यात्रा 45 जिलों और 53 हजार गांवों से निकलेगी यात्रा से गाँव-गाँव की मिट्टी और 315 नदियों का जल लाया जाएगा जिससे 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर में संत रविदास के स्मारक का शिलान्यास करेंगे।
सिंगरौली जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने ऐसे राज की परिकल्पना की थी जहाँ हर व्यक्ति को भरपेट भोजन मिले और सभी का कल्याण हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में ऐसी ही शासन व्यवस्था स्थापित की है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समरसता यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि मैंने संत रविदास की जयंती पर 8 फरवरी को सागर में घोषणा की थी कि वहाँ 102 करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास का भव्य मंदिर और स्मारक बनाया जाएगा जो समाज को शांति, सद्भाव और समरसता का संदेश देगा उन्होंने कहा कि समरसता यात्रा संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित है जो प्रदेश के 45 जिलों और 53 हजार गांवों से होकर निकलेगी यात्रा से हर गाँव की मिट्टी और 315 नदियों का जल शिलान्यास स्थल पर ले जाया जाएगा .जिससे 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर में संत रविदास के स्मारक का शिलान्यास करेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |