Dakhal News
21 January 2025करोड़ों की लागत से बना भव्य महाविद्यालय
लगभग आठ करोड़ों की लागत से बनकर तैयार हुआ शासकीय महाविद्यालय का लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के सहयोग से किया गया कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति 202० के लागू होने से पढ़ने की उम्र सीमा हटा दी गई है।
मंदसौर जिले के दलोदा में लगभग आठ करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए शासकीय महाविद्यालय के नए भवन का भूमि पूजन 15 जनवरी 2022 को हुआ था. 18 महीने में लगभग 8 करोड़ की लागत से यह 36 कमरों का भवन बनकर तैयार हुआ है भवन का लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के सहयोग से किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि देश में नई शिक्षा नीति 2020 लागू होने से.. पूरे देश में लार्ड मैकाले की पुरानी शिक्षा नीति को बदलते हुए महाविद्यालय में पढ़ने की उम्र सीमा को हटा दिया गया है। मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर इस तरह के भव्य कॉलेज का निर्माण भाजपा सरकार की विकासवादी सोच को दर्शाता है लेकिन विपक्षी पार्टी कांग्रेस एक ऐसा प्राणी है जिसे विकास दिखाई नहीं देता सिर्फ अंधेरा ही दिखाई देता है।
प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दौर स्पेशलाइजेशन का दौर है पहले के समय मे विकल्प कम होते थे माता-पिता ज्यादा सोचते नहीं थे लेकिन अब किसी भी क्षेत्र में महारत हासिल होना आवश्यक है राष्ट्र निर्माण में भागीदारी करते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने प्राइवेट व हाईटेक स्कूलों के समक्ष सीएम राईज स्कूलों की स्थापना की है।
Dakhal News
26 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|