
Dakhal News

महिला की मदद के लिए नहीं गई आशा कार्यकर्ता
पुरुष ईएनटी की मदद से जंगल में कराया गया प्रसव,आप सभी ने थ्री इडियट फिल्म तो देखी होगी जिसमें रांचोड़दास चांचड़ यानि की आमिर खान किस तरह से हीरोईन की बड़ी बहन की डिलेवरी करवाते हैं ऐसा ही एक रियल लाइफ से जुड़ा मामला सामने आया जिसमें पुरुष ईएनटी दुष्यंत कुमार ने कठिन परिस्थितियों में जंगल में महिला की डिलीवरी कराकर उसे सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया।
आपको बता दें नारायण डीह से एम्बुलेंस में गर्भवती महिला सोनकली को अस्पताल लाया जा रहा था...रास्ते में अचानक सोनकली का दर्द बढ़ने लगा अस्पताल काफी दूर था इसलिए रास्ते में ही एम्बुलेंस रोककर पुरुष ईएनटी दुष्यंत कुमार की मदद से महिला का प्रसव कराया गया...उसके बाद और महिला और उसके बच्चे को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |