
Dakhal News

शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं
आजादी के 75 साल के बावजूद मध्यप्रदेश का एक ऐसा गांव है जहां आज तक ग्रामीणों ने अपने गांव में सड़क का मुंह तक नहीं देखा इस दौरान बच्चों को ऐसी स्थिति में स्कूल जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जबकि प्रदेश में 15 सालों से बीजेपी की सरकार है और इस क्षेत्र से भी बीजेपी का प्रतिनिधि ही विधायक है फिर भी गांव वालों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है ऐसे में बड़ा सवाल है कि प्रदेश में सरकार होने के बावजूद ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं को ही न पूरा कर पा रहे हैं तो आखिर प्रदेश के मुख्यमंत्री किस प्रकार का विकास करके विकास पर्व मना रहे हैं।
देवास जिले के खातेगांव में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में जब नदी उफान पर आती है तो कई दिनों तक पानी नहीं निकल पाता है जिससे आवागमन बंद हो जाता है ऐसे में किसी बीमार व्यक्ति को इलाज के लिए या फिर गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने बताया कि कई बार प्रसव के लिए महिलाओं को खाट पर ले जाना पड़ता है जबकि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए लेकिन करोंद बुजुर्ग के क्षेत्र में रहने वाले लोग आज भी अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं ग्रामीणों ने बताया कि हमने कई बार शासन प्रशासन के नुमाइंदों एवं जनप्रतिनिधियों को भी मौखिक एवं लिखित में बताया लेकिन हम गरीबों की कहीं सुनवाई नहीं हुई जबकि खातेगांव विधानसभा में लगातार भाजपा के विधायक होने और 15 वर्षों से प्रदेश में सरकार होने के बावजूद गांव की हालत जस की तस बनी हुई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |