Dakhal News
21 November 2024बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल का नया दिरदार सामने आया है जिसको लेकर वो काफी सुर्खिया बटोर रही है। दरहसल उनकी वेबसीरीज 'द ट्रायल'में काजोल एक वकील का किरदार निभा रही हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। काजोल अपने बिंदास अंदाज और बड़बोलेपन के लिए मशहूर हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने 'कभी खुशी कभी गम' की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान के साथ हुई मुलाकात को याद किया। इस दौरान काजोल ने बताया कि आर्यन बचपन में बहुत क्यूट हुआ करते थेबता दें कि साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में काजोल के साथ एक्टर शाहरुख खान , अमिताभ बच्चन , जया बच्चन, करीना कपूर और ऋतिक रोशन लीड रोल में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख के बचपन का रोल उनके लाडले आर्यन खान ने निभया था। इसलिए फिल्म की शूटिंग के लिए आर्यन 'कभी खुशी कभी गम' के सेट पर पहुंचे थे।
Dakhal News
25 July 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|