Dakhal News
21 January 2025भाजपा की सरकार बनाने के लिए निकाली यात्रा
पुरे देश में कमल खिलाने और भाजपा की सरकार बनने की मन्नत लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने 20 हजार से अधिक कावड़ियों के साथ कावड़ यात्रा निकाली.... इस यात्रा में महिलाएं बच्चे सभी शामिल रहे जगह-जगह पर इस कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
देश में एक बार फिर मोदी सरकार और प्रदेश में शिवराज सरकार बनाने की मन्नत को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल सावन मास के तीसरे सोमवार को हंडिया से सटे मां नर्मदा के नाभि कुंड सपरिवार पहुंचे जहां पर उन्होंने विधि-विधान से प्रसिद्ध रिद्वनाथ मंदिर में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया उसके पश्चात् उन्होंने नर्मदा तट पर जाकर पूजा-अर्चना की और नर्मदा की आरती करने के पश्चात् कावड़ उठाई और निकल पड़े 20,000 से अधिक कावड़ियों के साथ 12 ज्योतिर्लिंग स्वरूप श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने कृषि मंत्री कमल पटेल की इस कावड़ यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया आपको बता दें कृषि मंत्री पटेल की इस कावड़ यात्रा में महिला बच्चे सभी भोलेनाथ के जयकारों के साथ चल पड़े कावड़ यात्रा के संयोजक संदीप पटेल ने कहा की यात्रा की तैयारी हमारी टीम ने एक महीने पहले से शुरू कर दी थी. कमल पटेल मां नर्मदा के अनन्य भक्त हैं उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि वे देश, प्रदेश और हरदा में फिर से कमल खिलाने के लिए मन्नत कावड़ यात्रा निकालना चाहते हैं जिस पर हम सब ने अपनी सहमति देते हुए युद्ध स्तर पर इस कावड़ यात्रा की तैयारी शुरू कर दी थी।
Dakhal News
24 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|