Dakhal News
21 January 2025हवलदार का शव मिलने से पुलिस महकमे में सनसनी
पुलिस थाने के पीछे बने क्वार्टर में प्रधान आरक्षक के पद पर तैनात हवलदार का शव मिलने से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई पुलिस क्वार्टर में हवलदार का शव फांसी के फंदे पर लटके हुए मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लेकिन हवलदार ने फांसी क्यों लगाई पुलिस इस बारे में जांच कर रही है।
कटनी जिले की उमरियापान पुलिस थाने के पीछे बने क्वार्टर में घटी इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसडीओपी मोनिका तिवारी ने बताया कि पुलिस क्वार्टर में रहने वाले मृतक सत्येन्द्र शुक्ला कुठला थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर तैनात थे उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को माधव नगर क्षेत्र में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां भेजा था जिसके बाद वो ड्यूटी करने चले गए ड्यूटी के बाद सत्येन्द्र शुक्ला उमरियापान स्थित अपने क्वार्टर चले गए लेकिन जब उनका परिवार उमरियापान पहुंचा तो घर के अंदर दरवाजे के ऊपर बनी खिड़की से उनका शव लटका हुआ दिखाई दिया वही शव के पास ऐसा कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे पता लगाया जा सके कि हवलदार ने आत्महत्या क्यों की हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Dakhal News
24 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|