Dakhal News
21 January 2025अभिभावकों ने किया शिक्षक के खिलाफ प्रदर्शन
कहते हैं इस दुनिया में माता-पिता के अलावा बच्चों के लिए कोई पूजनीय होता है तो वह गुरु होता है मगर जब वह गुरु ही अपने बच्चों के साथ गलत व्यवहार करता है तो इससे ज्यादा शर्मसार करने वाली बात क्या ही हो सकती है ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां एक शिक्षक ने स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की और उसकी इस हरकत के खिलाफ एक्शन लेने की जगह स्कूल प्रशासन उसका बचाव कर रहा था।
यह मामला खटीमा का है जहां आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज झनकट में अंग्रेजी के प्रवक्ता नफीस अहमद पर 11 वीं क्लास की छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है छात्राओं ने अपने परिजनों को बताया की क्लास में नफीस अहमद पढ़ाने के बहाने उनसे छेड़छाड़ करता है परीजनों ने इस मामले की शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से की लेकिन प्रिंसिपल ने कोई एक्शन नहीं लिया जिसके बाद परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया एक छात्रा के पिता दिवानी राम ने बताया की मेरी बेटी के साथ 2 महीने पहले इस शिक्षक ने छेड़छाड़ की थी जिसकी शिकायत प्रिंसिपल से भी की गई थी जिसके बाद ग्राम प्रधान और प्रिंसिपल द्वारा उन पर दबाव बनाकर आरोपी शिक्षक के साथ समझौता करा दिया गया था लेकिन फिर से इसने बाकी बच्चियों के साथ ऐसा ही किया वही इस मामले को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष ने कहा की हमारे पास परिजनों ने संपर्क किया था जिसके बाद हमने यहाँ आकर प्रिंसिपल से बात की लेकिन प्रिंसिपल भी इस मामले से बचते नजर आये।
वही इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने कहा की... आरोपी शिक्षक द्वारा पूर्व में भी छात्राओं से छेड़छाड़ करने के मामले सामने आए थे.... जिस पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रिंसिपल द्वारा पीड़ित परिजनों के साथ समझौता करा दिया गया था...कल फिर आरोपी शिक्षक द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है... जिसकी सूचना पर आज पुलिस के साथ मैं मौके पर पहुंचा.... और पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है... साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी को आरोपी शिक्षक नफीस अहमद के खिलाफ निलंबन के लिए पत्र लिखा गया है।
Dakhal News
23 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|