Dakhal News
21 January 2025जैन संत की हत्या के विरोध में किया बंद
कर्नाटक राज्य में जैन संत आचार्य कामकुमार नंदी मुनिराज की हत्या के विरोध में खातेगांव नगर बंद कर विरोध जताया गया इस दौरान बड़े जैन मंदिर से मौन रैली निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
कर्नाटक राज्य में जैन संत आचार्य कामकुमार नन्दी मुनिराज की ..हत्या के विरोध में " भारत बंद " का आयोजन एवं जैन तीर्थ क्षेत्रों पर हो रहे अतिक्रमणों को हटाने सहित विभिन्न मांगों को पूरा कराने को लेकर खातेगांव नगर को बंद रखकर सर्व धर्म समाज ने विरोध किया इस दौरान बड़े जैन मंदिर से मौन रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, महिला, युवा और बुजुर्ग अपने हाथों में तख्तियां लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां राष्ट्रपति के नाम एसडीएम प्रवीण प्रजापति को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र चौधरी ने बताया कि "जैन संत आचार्य कामकुमार नंदी मुनिराज" का अपहरण कर उनकी हत्या करके शव को टुकड़े-टुकड़े करके बोरवेल एवं अन्य स्थानों में फेंक दिया गया था जिसका भारत की सम्पूर्ण जैन एवं अहिंसक सर्वसमाज घोर भर्त्सना करती है एवं इस घटना के विरोध में अपना निंदा प्रस्ताव पारित करती है और शासन प्रशासन से कार्रवाई की मांग करती है।
Dakhal News
22 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|