
Dakhal News

पत्र में मैहर को जिला बनाने की मांग
भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मैहर को जिला बनाने की मांग की है इस दौरान पत्र में विधायक ने लिखा कि मैहर को जिला बनाया जाना अति आवश्यक है यह राजनीति का विषय नहीं है लेकिन अलग विंध्य प्रदेश की मांग के कारण मुझे बागी करार दिया जाता है।
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने पत्र में लिखा कि विकास पर्व के दौरान भविष्य में मुख्यमंत्री मैहर पधारेंगे वर्तमान में मैहर को जिले के रूप में देखने की जनभावना यहां चरम पर है इस संबंध में में कई बार बातचीत हुई और आपने आश्वासन भी दिया लेकिन 2018 में सरकार न बन पाने के कारण मैहर को जिला नहीं बनाया जा सका मैहर को जिला बनाया जाना अति आवश्यक है यह राजनीति का विषय नहीं है लेकिन विंध्य प्रदेश की मेरी मांग के कारण मुझे बागी करार दिया जाता है किन्तु मैहर की जनभावना के सम्मान में मां शारदा के पावन धाम मैहर को जिला बनाया जाना समय की माँग है..आगे लिखा कि आपने कल ही नागदा को जिला घोषित कर हां की जनता को एक बड़ी सौगात दी है मैहर क्षेत्रफल की दृष्टि से भी बड़ा भूभाग है..यहां तीन-तीन सीमेंट उद्योग हैं माई शारदा धाम है कुल मिलाकर जिला बनाने के लिए जरूरी मापदंड के मामले में मैहर अनुकूल है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |