पुलिस का मारपीट वाला वीडियो वायरल

युवक पर डंडे से कहर बरपा रही पुलिस

पुलिस का एक युवक को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक और महिला के साथ करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब  पुलिस महेकम  कार्यवाही करने की बजाय वीडियो को ही फर्जी बताने पर आमादा है जबकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अक्सर मामले पर कार्रवाई करती है  लेकिन यहां पुलिस अधिकारी बेरहमी से पीटने वाले अपने ही कर्मचारियों को पहचानने से इनकार कर रहे है। 

 

कटनी जिले के बड़वारा क्षेत्र में युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां फरियादी की पत्नी और भाई के साथ बड़वारा थाने मे पदस्थ एएसआई रवि शुक्ला जयपाल सिंह रघुवीर सिंह  आरक्षक विजय चढ़ार ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पूरी घटना को देखने और उसका दर्द महसूस करने वाली पीड़ित की पत्नी सपना यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरी घटना 20 मार्च 2023 की है  मामूली सी बात को लेकर मेरे पति मोलाई यादव के साथ गांव का ही दुखी नाम के युवक ने लाठी-डंडों से मारपीट की थी मारपीट में पति को गंभीर चोट आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हमने भर्ती कराया था   इस बीच मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने अस्पताल के अंदर घुस कर मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट करना शुरू कर दिया बीच-बचाव के लिए जब मेरा भाई सुरेंद्र यादव आया तो उसको भी बेरहमी से पीटते हुए थाने ले गए जहां बची खुची कसर भी पुलिस ने डंडे और जूते से कुचल कर पूरी कर ली पीड़िता महिला ने ये भी बताया कि थाने में विपक्षी दुखी यादव का चाचा लंबे समय से लेखा-जोखा का काम करता है उन्हीं के कहने पर पुलिस ने हम सभी के साथ मारपीट की और हमारे ऊपर कई बड़ी धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज कर दिया। 

Dakhal News 22 July 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.