Dakhal News
21 January 2025प्रशासन की तरफ से जिला शिक्षा केंद्र डिंडोरी में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शासन की तरफ से जिन छात्र-छात्राओं को स्कूटी दी गई है। उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी गई साथ ही उन्हें स्कूटी चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। परिवहन विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के लाइसेंस भी बनाये गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12वीं में 75 % अंक या उससे ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिए 25 हजार की राशि दी है.साथ ही स्कूल टॉपर्स को स्कूटी दी है। लैपटॉप और स्कूटी मिलने से छात्र छात्राओं के चेहरे खिले हुए हैं.छात्र आशमा परवीन ने कहा की कॉलेज की पढाई के लिए हमे लैपटॉप मिल गया और कॉलेज आने-जाने के लिए स्कूटी हम मामा शिवराज का धन्यवाद करते हैं.शिविर को लेकर जिला शिक्षा केन्द्र परियोजना समन्वयक आशीष पांडे ने कहा की शासन की तरफ से निर्देशित किया गया है की स्कूटी प्राप्त करने वाले बच्चों के लाइसेंस परिवहन विभाग के सहयोग से बनवाये जाए। और उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी जाए.
Dakhal News
21 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|