
Dakhal News

पीएम मोदी की बैठक के कारण टला मंत्रियों का दौरा
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होने वाली बीजेपी की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह, भूपेंद्र यादव,और अश्विनी वैष्णव का भोपाल दौरा टल गया है और केंद्रीय मंत्रियों का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीता परियोजना को लेकर होने वाली महत्वपूर्ण बैठक की वजह से टला है बीजेपी विधानसभा चुनाव में विपक्ष को मात देने और चुनाव प्रचार की रणनीति बनाने आदि को लेकर बैठक करने वाली थी और उस बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव शामिल होने वाले थे लेकिन अब यह बैठक टल गई है यह बैठक 22 जुलाई को होगी दरअसल प्रधानमंत्री मोदी चीता परियोजना को लेकर दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं केंद्रीय वन मंत्री होने के नाते प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव का इस बैठक में शामिल होना जरुरी था जिस वजह से वह भोपाल नहीं आ पाए उनके नहीं आने के कारण अमित शाह और अश्विनी वैष्णव का भोपाल दौरा भी टल गया वही आपको बता दें 22 जुलाई को होने वाली बैठक में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव के साथ अमित शाह के शामिल होने की भी उम्मीद जताई जा रही है...इस बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |