
Dakhal News

अनामिका अम्बर ने दिया जवाब 'मामा मैजिक करत हैं'
मध्यप्रदेश में साल के अंत तक एक बार फिर से मुख्यमंत्री शपथ समारोह होगा अब कौन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा ये काल के गर्भ में छुपा हुआ हैं अब सरकार बनाने की जद्दो जहद शुरू हो चुकी हैं पक्ष - विपक्ष आरोप प्रत्यारोप के साथ दहाड़ लगा लेकिन इन सब के बीच अचानक से लोक गायकी नेहा सिंह राठौर ने विपक्ष की और से सवाल किया हैं की एम्पी में का बा वही सत्ता पक्ष की और से 'मामा मैजिक करत हैं' का जवाब भी आया जो तेज तर्रार गायिका अनमिका अम्बर ने दिया हैं आपको याद होगा की यह दो गायिकाएं पहले यूपी में भिड़ी थी और यूपी के पूरे चुनाव में जनता इनके गानो के इर्दगिर्द घूमती रही देश से लेकर विदेश तक नेहा और अम्बिका की आवाज गूंजी नेहा ने पूछा था यूपी में काबा तो अनामिका ने बड़े ही बेबाक अंदाज में गया था यूपी में बाबा हैं युपी में बाबा तो सुना आपने यूपी में का बा यूपी में बाबा अब ये दोनों ही गायकाये मध्यप्रदेश में भिड़ चुकी हैं जी हां दरअसल कहा जा रहा हैं की एमपी में कांग्रेस ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर दाव खेला हैं और इसी के चलते नेहा सिंह राठौर ने गाना गाकर सवाल पूछा हैं एमपी में का बा और इस गाने के जरिये कई आरोप सत्ता पक्ष पर लगाए हैं हले आप सुनिए नेहा सिंह राठौर का एमपी में का बा।
आपको क्या लगता हैं सत्ता पक्ष चुप रहता कतई नहीं तुरंत ही इसका जवाब लोकगायिका अनामिका जैन अंबर ने अपने गीत के माध्यम से दिया एमपी में 'मामा मैजिक करत हैं ' गीत गाकर जितने सवाल नेहा सिंह ने खड़े किये थे एक - एक करके गाने की हर लाईन में अनामिका ने उनके खरे खरे जवाब दे दिए तो अब अनामिका जैन अम्बर को भी सुन लीजिये खैर अब दोनों गायिकाओं के गानों की लांचिंग बाद ही पार्टीया सोशल मिडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचने के काम में लग गईं हैं दोनों ही पार्टी के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को गाना जन जन तक पहुंचने का टास्क दिया हैं भारतीय जनता पार्टी 'मामा मैजिक करत हैं' गाने को शेयर कर रही है और कांग्रेस एमपी में का बा की फैलाएं कर रही हैं चलते चलते आपको ये भी बतादें की नही का जादू यूपी में फेल हो गया था और अनामिका का जवाब जनता को भा गया था अब देखा ये होगा की इन गायकों की भिड़ंत एमपी में क्या रंग लाती हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |