जटाशंकर धाम में लाखो लोग की उमड़ी भीड़

सोमवती अमावस्या पर किये बाबा के दर्शन,पूजा  

सावन के पवित्र महीने में सोमवती अमावस्या के पर्व पर बाबा भोले नाथ के भक्तों का सैलाब श्री जटाशंकर धाम में उमड़ पड़ा बताया जा रहा हैं की लगभग 3 लाख लोग  शिव धाम पहुंचे और हर हर महादेव के जयकारों के साथ बाबा के दर्शन कर पूजन किया सोमवती अमावस्या पर्व पर श्री जटाशंकर धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा इस दौरान करीब ढाई से 3 लाख श्रद्धालु श्री जटाशंकर धाम पहुंचे  श्रावण मास में अमावस्या पर्व सोमवार को पड़ने का यह संयोग लगभग 57 वर्ष बाद पड़ा है रविवार से ही श्रद्धालु बहुत बड़ी तादाद में विभिन्न मार्गो से पदयात्रा करते हुए श्री जटाशंकर धाम पहुंचे इस दौरान श्री जटाशंकर धाम में चारों ओर श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आये लोक न्यास श्री जटाशंकर धाम अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जो अमावस्या पर्व पर रात को भी खुला रहता है अमावस्या पर्व पर यहां स्नान दर्शन को विशेष पुण्य फलदाई माना गया है यहां 12 बजते ही श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे और कुंडों में स्नान कर भगवान श्री जटाशंकर जी की पूजा अर्चना की वही रात भर शिव धाम में ठहरे श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन और भक्ति नृत्य भी किया इसके अलावा विभिन्न समाजों और संगठनों द्वारा बड़े पैमाने पर भंडारों का आयोजन किया गया बताया जा रहा हैं की ज्यादा भीड़ के चलते न्यास को लोगों से स्नान,दर्शन के बाद अपने घरों की ओर रवाना होने की अपील करनी पड़ी वहीं भारी भीड़ होने के चलते लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम भी लगा  इस दौरान क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने भी शिव धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की और पुलिस अधिकारियों से बात कर धाम में अगले पर्वों से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की बात कही इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, बिजावर, शाह गढ़ ,ईसानगर, किशनगढ़ थाना प्रभारी और पुलिस बल सहित न्यास पदाधिकारी मौजूद रहे। 

Dakhal News 18 July 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.