Patrakar Priyanshi Chaturvedi
नवनिर्मित भवन में किया गया पौधारोपण
डोईवाला में हरेला पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस दौरान कार्यक्रम में नवनिर्मित तहसील भवन के प्रांगण में उप जिलाधिकारी के साथ मिलकर उद्यान अधिकारी ने पौधारोपण किया उत्तराखंड के डोईवाला में हरेला पर्व के अवसर पर पर्यावरण को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में उपजिलाधिकारी ने पौधों के महत्व के बारे में बताते हुए प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण करने की अपील की साथ ही कहा कि तहसील के नवनिर्मित भवन में पौधारोपण होने से जहां पर्यावरण को बेहतर बनाया जा सकेगा तो वहीं तहसील में आने वाले फरियादियों को छाया भी मिल सकेगी उद्यान अधिकारी श्वेता चौहान ने बताया कि हरेला पर्व के मौके पर उद्यान विभाग ने डोईवाला क्षेत्र में 7 हजार फलदार पौधों का निशुल्क वितरण किया है और साथ ही लोगों से भी अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने की अपील की है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |