
Dakhal News

ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से हैं वंचित
जहां सरकारे विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही हैं तो वहीं जमीनी हकीकत तो कुछ और ही बयां करती है..कटनी के करौंदी गांव की जनता आज भी बिजली पानी सड़क स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है यहां पर बारिश में पूरा मार्ग दलदल में तब्दील हो गया है बच्चे दलदल के बीच जान को जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे हैं तो वहीं गांव में यदि कोई बीमार हो जाता है तो फिर उसे बल्ली के सहारे झोली-डोली बनाकर कांधे में लादकर ले जाने की गंभीर विवशता बनी हुई है करौंदी गांव के ग्रामीणों ने बताया की गांव तक पहुंचने के लिए उन्हें मुख्य मार्ग से तकरीबन 2 किलोमीटर कच्ची और कीचड़ भरी सड़क को पार कर जाना पड़ता है कई साल बीत गए लेकिन आजतक मेन सड़क से गांव तक सड़क नहीं बनी बच्चों के पड़ने के लिए गांव में स्कूल भी नहीं है आंगनबाड़ी केंद्र की सुविधा भी गांव से नदारद है गांव में आशा कार्यकर्ता भी नहीं है और बीमार लोगों को एक कबाड़ बना उन्हे कांधे में लेकर 2 किमी मेन सड़क तक ले जाना पड़ता है सड़क, आंगनबाड़ी, स्कूल, आशा कार्यकर्ता ना होने के कारण ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बीते दिनों तेज बारिश के कारण सड़क दलदल में तब्दील हो गई है गांव की एक महिला को घर में ही प्रसव कराना पड़ा जिससे जच्चा-बच्चा दोनों की जान को खतरा बन आया था छोटे बच्चों को दलदल भरी सड़क से स्कूल पढ़ने जाना पड़ रहा है आंगनबाड़ी केंद्र ना होने के कारण छोटे बच्चों को पोषण आहार एवं महिलाओं को टीकाकरण भी समय पर नहीं हो पा रहा अब ताजुब की बात तो यह है की किसी भी अफसर, जनप्रतिनिधि को नजर नहीं आ रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |