प्रभास की सिर्फ आदिपुरुष नहीं बल्कि एक फिल्म हुई फ्लॉप
प्रभास की सिर्फ आदिपुरुष नहीं बल्कि एक फिल्म हुई फ्लॉप

साउथ सुपरस्टार प्रभास की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म आदिपुरुष कुछ खास दर्शको को पसंद नहीं आई शायद इस कारण ये फिल्म ज्यादा चल नहीं पाई।  पर प्रभास की एक ओर फिल्म है जो की भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फ्लॉप होने का गौरव रखती है। जिसकी लात 350 करोड़ रुपए थी और इसका जमकर प्रमोशन भी किया गया था।  फिल्म की फर्स्ट डे ओपनिंग शानदार थी जिसने फर्स्ट डे 48 से 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. हालांकि, बाद में एक वीक भी सिनेमाघरों में ठीक से रन नहीं कर सकी.प्रभास बाहुबली के बाद से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और वे एक ब्रांड बन चुके है जिसके चलते बड़े बजट की फिल्में ही साइन करते हैं।  अभिनेता की फीस भी सबसे ज्यादा है लेकिन एकले पिछले 6 साल से एक हिट के लिए तरस रहे हैं. चूंकि बात हो रही है भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फ्लॉप को लेकर तो वो है 'राधे श्याम'  राधे श्याम एक रोमांटिक ड्रामा थी, जिसमें प्रभास के अपोजिट में पूजा हेगड़े भी थीं, 2022 में रिलीज़ हुई थी।  इसमें भाग्यश्री ने प्रभास की मां का रोल प्ले किया था और इसके जरिए उन्होंने साउथ में कमबैक किया लेकिन ये इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी आपदा रही. राधेश्याम ता जिसका अनुमानित बजट लगभग 300 से 350 करोड़ रुपए था. फिल्म के हीरो प्रभास हैं इसलिए इसकी एडवांस बुकिंग जबरदस्त थी, जैसे कि आदिपुरुष की हुई थी. फिल्म दुनिया भर में केवल 130 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई कर पाई, जिससे डिस्ट्रीब्यूटर्स को 170 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ था.फिलहाल, आदिपुरुष शायद राधे श्याम को पछाड़ सकती है क्योंकि फिल्म ने 500 करोड़ रुपए के बजट पर लगभग 325 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. हालांकि, यह देखते हुए कि फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में है और अपने घाटे से उबरने की कोशिश कर रही है। लेकिन राधेश्याम न सिर्फ साउथ बल्कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक सबसे बड़ी आपदा है.राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित 'राधे श्याम' को हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया था. फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े के साथ-साथ भाग्यश्री, कुणाल रॉय कपूर, सत्यराज, जगपति बाबू, कृष्णम राजू, सचिन खेडेकर, मुरली शर्मा और जयराम ने सहायक भूमिकाएं निभाईं. फिल्म ने भारत में केवल 101 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया और विदेशों में अनुमानित 25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसका वर्ल्ड वाइड कलेक्शन सिर्फ 144 करोड़ रुपए था और ये बहुत ही निराशाजनक था.भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फ्लॉप फ़िल्में: एक और मेगा फ्लॉप अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज थी, जो पिछले साल रिलीज़ हुई थी. इस पीरियड एक्शन ड्रामा को लगभग 140 करोड़ रुपए का घाटा हुआ. 2022 भारतीय सिनेमा के लिए विशेष रूप से बुरा समय था क्योंकि तीसरी सबसे बड़ी फ्लॉप भी उसी वर्ष रिलीज़ हुई थी. रणबीर कपूर की शमशेरा को लगभग 100 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. भारतीय सिनेमा इतिहास की अन्य बड़ी फ्लॉप फिल्मों में तेलुगू फिल्म 180 करोड़ की आचार्य जिसने सिर्फ 80 करोड़ रुपए कमाए. 120 करोड़ की लागत से बनाई गई कन्नड़ फिल्म कब्ज़ा ने 80 करोड़ रुपए कमाए थे. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा 180 करोड़ में बनाई गई थी और इसने 70 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 220 करोड़ रुपए में बनाया गया था जिसने 150 करोड़ रुपए कमाए थे। 

Dakhal News 15 July 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.