
Dakhal News

पिता कर रहे थे खेत में काम
खनिज संपदा के लिए प्रसिद्ध बड़वारा क्षेत्र में किए जा रहे अवैध खनन की अनदेखी से खदान में गिरने से दो बच्चों को मौत हो गई जबकि प्रशासन को ऐसे अवैध खनन के बारे में पहले ही चेताया जा चुका है लेकिन प्रशासन के लगातार नजरअंदाज करने और लापरवाही का खामियाजा दो मासूम बच्चों को अपनी जान से भुगतना पड़ा कटनी जिले का बड़वारा क्षेत्र खनिज संपदा के रूप में जाना जाता है क्षेत्र में रेत से लेकर डोलोमाइट तक की खदान है इन खदानों से सरकार को भी अच्छा खासा राजस्व प्राप्त होता है लेकिन इन्हीं जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी के कारण आए दिन इंसानों और मवेशियों की मौतें हो रही हैं इसके अलावा किसानों को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है जिसे जिला प्रशासन एवं जिम्मेदार अधिकारी लगातार नजरअंदाज करते चले आ रहे थे मृतक बच्चों के पिता बलवीर सिंह का कहना है कि रोज की तरह जब अपने खेत में काम करने गए हुए थे। इसी दौरान खेत के बगल खदान के गड्ढे गिरने से मेरे दोनों पुत्र डूब गए और दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई इस मामले पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने शव रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया हालांकि प्रशासन की समझाइश के बाद धरने को समाप्त कर शव को अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया गया गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह टेकाम ने बताया कि बड़वारा इलाके में लगातार पूंजीपति नियमों के विरुद्ध डोलोमाइट का खनन कर रहे है जिसका खामियाजा यहाँ के आदिवासियों को उठाना पड़ रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |