
Dakhal News

हरिद्वार की सड़के हुई जलमग्न
बारिश में जहा आमजन को जल प्रलये का सामना करना पड़ रहा है तो वही दूसरी ओर प्रशासन सावन में हो रही कावड़ यात्रा का फायदा उठा रही है और सरकार से कावड़ियों के लिए व्यवस्था करने के नाम पर पैसे ऐठ रही है मामला धर्मनगरी हरिद्वार का है जहा प्रशासन की पोल खुलती नज़र आरही है बताया जा रहा है की पहली बारिश से ही सड़के लबालब हो गई है और पार्किंग में भी पानी भर चुका है जिसके कारण कावड़ियों को कावड़ रखने और सड़को से गुजरने में दिक्कते आरही है यू तो प्रशासन हरिद्वार वासियों को पोड टेक्सी के सपने दिखा रहा है और सरकार से करोड़ो ले रहा है लेकिन बेसिक सीवरेज ड्रेनेज व्यवस्था तक प्रशासन सही से नहीं कर पा रहा है हालांकि कावड़ियों को दिक्कत न होये इसका प्रयास किया जा रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |