
Dakhal News

बारिश में शुरू किया पाइप लाइन का काम
बारिश के मौसम जहा एक तरफ आमजन को जल प्रलय का सामना करना पड़ रहा है तो वही दूसरी ओर जल संसथान की बढ़ती लापरवाहियों का भीआमजन को सामना करना पड़ रहा है उत्तराखंड में बारिश के मौसम में जल संसथान ने पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया है जिसके कारण लोगों को यातायात से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मामला खटीमा का है जह आमजन को जल संसथान की लापरवाई का भुगतान करना पड़ रहा है वार्ड नंबर 6 गोटियों कि सड़क पर बरसात के मौसम में खुदाई कर के पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा और ऐसे मौसम में खुदाई कर के उनको खुला ही छोड़ दिया गया जिसके कारण आये दिन वाहनों के बीच टक्कर होती रहती है इस समस्या के समाधान हेतु वार्ड वासियों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या का निदान किए जाने की प्रार्थना की थी जिस पर उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मार्ग की मरम्मत का कार्य समय पर करने के निर्देश जारी कर दिए हैं उप जिलाधिकारी ने कहा की अगर संस्थान समय रहते अपनी भूल को नहीं सुधरता है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |