
Dakhal News

दो बेटो ने किया युवती के साथ रेप
छतरपुर में मां और उसके दो लाडलो ने हैवानियत की हदें पार करते हुए एक युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की जैसे तैसे अपनी जान बचाकर युवती वह से भाग निकली और अपनी बहन से संपर्क कर के पुलिस में मामला दर्ज करवाया छतरपुर में पीड़ित युवती की उसके घर के सामने रहने वाली महिला बिंबो अहिरवार से पहचान हो गई थी जिसके बाद युवती का महिला के घर आना जाना शुरू हु गया कुछ समय बाद महिला ने युवती को घुवारा वाले घर बुलाया और अपने बेटे धनीराम को उसे लेने भेजा जैसे ही युवती महिला के घर आती है आरोपी महिला युवती को कमरे में भेज देती है जहां उसका बेटा मौजूद होता है और युवती से जबरदस्ती करने की कोशिश करता है युवती वह से भाग निकलती है और फॉरन अपनी बहन से संपर्क कर कर के उसको घुवारा बुलाती है और बहन के साथ जा कर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाती है जिसके बाद पुलिस महिला और उसके बेटों को गिरफ्तार कर मामले की पूरी जांच में लगी हुई है जानकारी के मुताबिक महिला पहले भी पुलिस देह व्यापार चलाने के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |