Dakhal News
21 January 2025लगातार हो रही बारिश बन रही मुसीबत
बारिश का कहर लगातार जारी होने से पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पहाड़ों का मलबा दरक कर सड़कों पर आ गया है जिसे हटाने में प्रशासन दिन रात जुटा हुआ है लेकिन बारिश बंद न होने के कारण प्रशासन को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है चंपावत जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल माता पूर्णागिरि धाम का रास्ता पहाड़ी से आए मलबे के कारण बंद हो गया है मलबे को हटाने का काम प्रशासन की ओर से लगातार जारी है लेकिन बारिश बंद होने के कारण मलबे को अभी तक हटाया नहीं जा सका है उपजिला अधिकारी सुंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से मलबा हटाने का कार्य प्रभावित हो रहा है पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में फंसे हुए सभी तीर्थ यात्री निकाले जा चुके हैं पैदल रास्ते से लोगों का आना जाना जारी है लेकिन हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द रास्ता आवागमन के लिए खुल सके उपजिलाधिकारी ने कहा कि अनुमान है कि आने वाले 2 दिनों के अंदर पूर्णागिरि मार्ग पर पुनः यातायात सुचारू हो जाएगा।
Dakhal News
11 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|