Dakhal News
21 January 2025विभाग ने दिया साईकिल बनाने के लिए स्कूल का हॉल
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मेहरबानी के चलते विद्यालय परिसर साइकिल कारखाने में तब्दील होता जा रहा है जिस वजह से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है लेकिन न तो स्कूल प्रशासन को बच्चों की पढ़ाई की चिंता है और न ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह मामला डिंडोरी के उत्कृष्ट विद्यालय का है जहां राज्य सरकार को साइकिल सप्लाई करने वाली फर्म को शिक्षा विभाग ने साइकिल का निर्माण करने के लिए स्कूल भवन का एक हाल दे दिया और सिर्फ हाल ही नहीं दिया बल्कि उन्हें बिजली,पानी के साथ साथ टॉयलेट की सुविधा प्रदान की यहां साइकिल सप्लायर के कर्मचारी अलग अलग पार्ट्स को जोड़कर साइकिल तैयार करने का काम एक सप्ताह से कर रहे हैं कर्मचारियों के मुताबिक उन्हें 1200 से अधिक साइकिल का निर्माण करना है वही विद्यालय परिसर में साइकिल की फैक्ट्री खुल जाने से खटपट की आवाजें आ रही हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है वही इस मामले में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि जिले के वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर ही उन्हें सुविधाएं दी गई है।
Dakhal News
10 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|